राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सहारनपुर द्वारा बच्चों के लिये एक ई- पत्रिका

Thursday, February 13, 2014

शिक्षक बंधुओं, 
जैसाकि आप अवगत ही हैं कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, माध्यमिक स्तर पर सर्वसुलभ और गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के बहुआयामी सरोकारों के साथ कार्यरत है। उक्त बहुआयामी सरोकारों के तहत ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सहारनपुर द्वारा माध्यमिक विद्यालयों, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थीयों के लिए Life skills development के प्रशिक्षण की एक योजना तैयार की जा रही है। इस क्रम में बच्चों और master trainers के लिए अलग-अलग training modules विकसित किए जाने हैं। तद्हेतु आपके सुझाव और सहयोग सादर आमंत्रित है। आपके अमूल्य सुझावों और सहयोग के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सचमुच आपका ॠणी रहेगा।

0 comments:

Post a Comment

Theme images by dem10. Powered by Blogger.

© 2011 तरुणोदय, AllRightsReserved.

Designed by प्राइमरी का मास्टर